जिला जज की अदालत में गुरुवार को अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मार कर निर्माण हत्या करने के मामले के आरोपी पति को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले में जानकारी देते हुए डीजीसी क्रिमिनल गिरीश चंद्र शुक्ला ने गुरुवार शाम को बताया कि घटना वर्ष 2020 में विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र में हुई थी। इस मामले में कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया है।