नंदा देवी महोत्सव में दुकानों के निर्धारित दर से अधिक राशि में दुकान आवंटन करने को लेकर शहर के सामाजिक कार्यकर्ता नितिन जाटव ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है।उनहाने बताया कि अधिकतम सरकारी रेट 30000 है जबकि दुकानदारों से 45,50,60 हजार रुपए लिए जा रहे है। मंगलवार करीब 10:00 बजे उन्होंने ज्ञापन दिया