थाना क्षेत्र के गांव मुड़ोसी निवासी दिनेश कुमार पुत्र राजकुमार बाथम ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। बताया बुधवार को सुबह करीब 10 बजे उनके घर के दरवाजे के सामने चबूतरे पर उनकी भैंस बंधी थी। जो उनके घर के दरवाजे के सामने चबूतरे के ऊपर से 11हजार बिजली का तार निकला है। बिजली के तार से अचानक फाल्ट होने से बिजली का तारों की भैंस के ऊपर गिर गया तार से करं.......