नादनपुर कस्बा में जिस मासूम की किलकारी घर आंगन में गूंजा करती थी और जिसकी शरारतों से घर में रौनक हुआ करती थी, एक जहरीले सर्प के काटने से म देर रात्रि को उसकी सांसे थम गईं। परिवार को यकीन ही नहीं हो पा रहा था कि कल तक हुड़दंग मचाने वाला उनका लाल एकदम से शांत कैसे हो गया। मासूम बच्चे की मौत से माता-पिता सहित परिजनों का बुरा हाल है।