कोरबा जिले के दर्री नहर पुल की हालात दयनीय , राहगीरों को उठानी पड़ रही भारी समस्याओं का सामना कोरबा जिले के दर्री नहर पुल बत से बत्तर हो गई है शासन प्रशासन कुंभकर्णीय नींद में सोय हुए हैं आवाजाहि करने वाले लोग हो रहे हलकान आने-जाने में काफी समस्याओं का कर रहे सामना शासन की नजर आखिर क्यों नहीं पढ़ रही शासन के जिम्मेदार अधिकारीयों की नजर में यह क्यों नहीं दि