चौका थाना क्षेत्र के एनएच 33 झाबरी में डाक पार्सल वैन ने ट्रेलर की पीछे जोरदार टक्कर मार दिया।जिसमें डाक पार्सल वैन चालक रांची नगड़ी के रहने वाला 25 वर्षीय लालू खान की मौके पर ही मौत हो गई।घटना शनिवार देर रात 2 बजे की है।मौके पर ट्रेलर भाग गया है।सूचना पर चौका पुलिस पहुंचे तथा वैन में फंसे मृत चालक को निकाला।