बरसात के चलते हरुनगला में बीसलपुर रोड पर नाले की दीवार गिरी। तीन दुकानों का सामान भी नाले में गिरा । दो लोगों के घायल होने की सूचना है। बता दें कि बीसलपुर रोड फोर लेन का काम चल रहा है। खुदाई और बरसात से नला कमजोर हो गया था। बताते है कि नाले के ऊपर दुकानदारों ने पटान कर रखा था। नीचे की दीवार पहले ढह गई थी आज बारिश ने कटान कर दिया जिससे लिंटर भी गिर गया।