मवेशी मालिकों की लापरवाही की वजह से मवेशी कभी हादसों का शिकार हो रहे हैं तो कभी नदी तालाब हुआ गड्ढों में गिर जा रहे हैं तो कभी किसी किसान के फसल को नुकसान करते दिख रहे हैं शासन प्रशासन के समझाइए इसके बावजूद भी मवेशी मालिक कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं आज नबी वाटिका के कुएं मेंएक मवेशी अचानक गिर गया था जिसके जानकारी मिलने पर गौ सेवकों ने उसका रेस्क्यू किया है।