चाचौड़ा ब्लॉक की एएनएम विहीन उप स्वास्थ्य केंद्रों पर ANM टीम ने जोखिम उठाकर कर महिला बच्चों का टीकाकरण किया। 22 अगस्त को बीएमओ राजेश पुष्पक ने बताया, 21 अगस्त को बरखेड़ा खुर्द गोरयाखेड़ा के एएनएम विहीन केंद्रों में कानाखेड़ी में कमला इक्का, परवरिया में किरण परिहार, केशपुर में कविता पटेरिया ने बारिश में नदी पार करके गांव में महिला बच्चों का टीकाकरण किया।