पुरखों की आत्मा की शांति और मुक्ति करने के लिए एक पखवाड़े तक चलने वाला पितृ पक्ष रविवार से शुरू हो गया। पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा घाटों पर पहुंच कर सब परिवार सहित गंगा स्नान कर तर्पण किया। तीर्थ नगरी सोरों की गंगा में सामूहिक तर्पण जलदान कार्यक्रम आयोजित हुआ। सोरों सूकर क्षेत्र में तर्पण करने की विशेष मान्यता है।