थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के आगरा रोड स्थित गांव नगला किसी के सामने शनिवार की शाम ट्रक सामने ट्रैक्टर और बाइक को बचाने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया गनीमत रही की ट्रक में चालक परिचालक ने खुद कर जाना बचाई ट्रक चालक वसीम अकरम ने बताया बांगड़ राजस्थान से एटा स्थित श्री सीमेंट कंपनी में क्लीनकर लाधकर आ रहा था, इस दौरान भीषण रोड पर जाम लग गया।