रमना प्रखंड में इस्लाम धर्म के संस्थापक हज़रत पैगंबर मुहम्मद साहब की जयंती ईद-ए-मिलादुन्नबी बड़े ही श्रद्धा और अकीदत के साथ मनाई गई। इस अवसर पर रमना इंतज़ामिया कमेटी की ओर से भव्य जुलूस निकाला गया।मस्जिद प्रांगण से शुरू हुआ जुलूस नीचे बाज़ार, सर्वेश्वरी चौक, हरिगणेश मोड़, भगत सिंह चौक और मड़वनिया पंचायत भवन होते हुए पुनः मस्जिद पहुंचा।