गोला प्रखंड मगनपुर में मनरेगा के तहत लगाए गए पौधों को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है। ढाई एकड़ में फैली आम बगवानी को उखाड़ फेंकने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। बताया जाता है कि पौधों को उखाड़ दिया गया, जिससे पूरी योजना पर पानी फिर गया। इस मामले की शिकायत गोला थाना में दर्ज कराई गई है।