पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव उदय करनपुर स्थित बापू फकीर निवास अनाथ आश्रम में 18 वे सहारा बच्चों को आसरा दिया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक आश्रम का 6 माह पूर्व बरेली दिव्यांगजन अधिकारी ने निरीक्षण किया था। इस दौरान आश्रम में बच्चों के रहने की व्यवस्था दुरुस्त नही थी और बच्चों के खेलने घूमने रहने सहित कई समस्याएं मिली थी। CWC टीम ने 11 बच्चों को लिया सुपुर्द