रांची स्थित अल्बर्ट एक्का चौक सहित कई इलाकों में शनिवार दोपहर करीब दो बजे काला शीशा लगी गाड़ियों की चल रही चेकिंग चल रही है। इस दौरान काला शीशा लगी गाड़ियों के ब्लैक फिल्म हटाए गए और जुर्माना लगाया गया। ट्रैफिक पुलिस की सख़्ती का असर सिर्फ कारों पर ही नहीं, बल्कि बाइक पर भी साफ दिख रहा है. बिना नंबर प्लेट की बाइकें अब सड़क पर नजर नहीं आ रही हैं।