सुमेरपुर से शिवगंज को जोड़ने वाला जवाई नदी पर बना पुलिया बड़े वाहनों के लिए 16 दिनों से बंद था,हमारे द्वारा प्राथमिकता से खबर उठाए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया और सोमवार करीब 12: बजे सुमेरपुर और शिवगंज उपखंड प्रशासन द्वारा आदेश के बाद बड़े वाहनों के लिए आवाजाही शुरू कर दी जिससे आम जन सेन की सांस ली आपको बता 5 सितंबर से आवाजाही बंद थी।