तहसील अमरिया क्षेत्र के गांव भिकारीपुर में मंदिर के पास बाग में आम के हरे-भरे फलदार पेड़ों पर आरा चलाया दिया गया है X ट्विटर पर शुक्रवार को 11 बजे वीडियो वायरल हुआ है। आप मानकर चलिए ठेकेदार वन विभाग के अधिकारियों से मिलकर आठ दस पेड़ काटने की परमिशन ले लेते हैं और उसी की आड़ में बड़े बड़े कई पेड़ पूरा बाग काट देते हैं।