प्रखण्ड चौखुटिया अंतर्गत विभिन्न ड्योडियों में एक सप्ताह से चल रहे मॉ नंदा पूजा मेले का समापन जाबर(ताल) के नंदा देवी मंदिर में विशाल मेले के साथ हो गया है।मंगलवार साढ़े 7बजे के आसपास जानकारी मिली है।कि इस दौरान सैकड़ों लोगों ने देव दर्शन कर आशीर्वाद लिया।साथ ही विधि विधान से हवन,यज्ञ, मॉ नंदा की आरती व प्रसाद वितरण किया गया।