ग्राम पंचायत गौरा में वन विभाग द्वारा एक विशेष समाधान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पूरी तरह से जंगली हाथियों द्वारा की जाने वाली फसल क्षति और उससे प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं पर केंद्रित रहा। प्रतापपुर वन परिक्षेत्रीय अधिकारी और उनकी टीम ने इस अवसर पर ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए न केवल उनकी शिकायतें सुनीं, बल्कि समाधान की दिशा में सुझाव दिए।