बनई नदी मे डायवर्सन का ग्रामीणों ने श्रमदान कर किया निर्माण कार्य शुरू। खूंटी-तोरपा मुख्य मार्ग पर पेलोल गांव के पास बनई नदी पर बना पुल ध्वस्त हुए पूरे 80 दिन बीत चुके हैं। लेकिन अब तक न तो डाईवर्सन बना और न ही नए पुल का निर्माण कार्य शुरू हो पाया है। हालात से परेशान ग्रामीणों ने सोमवार को श्रमदान कर डाईवर्सन बनाने का काम शुरू कर दिया।