गुरुवार को 2 बजे ग्राम पंचायत कबाडी के प्रधान कुलदीप जोंकी और उपप्रधान रणजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 करोड 86 लाख रुपए की लागत से गाँव की 1200 कनाल भूमि की सिंचाई के लिए जायका प्रोजेक्ट द्वारा भडोल कुहल का पुनर्निर्माण किया जाएगा । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कबाडी में जायका प्रोजेक्ट द्वारा भडोल कुहल को एक नया रूप दिया जा रहा है ।