ग्रामीणों ने यह जानकारी रविवार सुबह 7 बजे दी। गंगोरी-संगम चट्टी मोटर मार्ग भूस्खलन से विभिन्न जगहों पर करीब दो माह से बंद है, ग्रामीण जोखिम के साथ आवाजाही कर अपने रोजमर्रा कार्यों के लिए जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं। गत शनिवार को अगोड़ा गांव के बीमार भाग्यान सिंह की अचानक ज्यादा तबियत बिगड़ने लगी।