विद्युत उपमण्डल अर्की के सहायक अभियंता नीरज कुमार कतना ने आज रविवार शाम 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि कल 4 अगस्त को घनागुघाट टेपिंग के अंतर्गत घनागुघाट,छिब्बर,ध्यानपूर, कलाहरन,मांडी व आसपास के क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस अवधि के दौरान सहयोग प्रदान करें ताकि मेंटेनेंस कार्य समय पर पूर्ण हो सके।