कोतमा नगर के वार्ड क्रमांक 11 कदमतोला में सोमवार 5:00 भालू दिखने से हड़कंप मच गया। सूचना पर वन अमले ने पहुंच सर्च कराई और भालू को जंगल की ओर खदेड़ा। वन विभाग के अधिकारियों ने नागरिकों को शाम एवं सुबह जंगल ना जाने की अपील की है। नगर पालिका क्षेत्र में भालू देखे जाने के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं और शाम के बाद लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है।