श्योपुर। शहर में रविवार को सुबह 11 बजे श्वेतांबर जैन समाज की ओर से तपस्विनी नेहा नकुल जैन के 11 दिन के कठोर तप और उपवास की पूर्णाहुति के उपलक्ष्य में भव्य वरघोड़ा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा श्वेतांबर जैन मंदिर से शुरू हुई, जो मेन बाजार और गुलंबर चौक से होती हुई पुनः मंदिर परिसर तक पहुंची।