सैदपुर नगर स्थित साधन सहकारी समिति में खाद वितरण में भारी अनियमितताओं की शिकायत पर मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे मौके पर पहुँचे ज्वांइट मजिस्ट्रेट ने बंद समिति का बाहर से ही निरीक्षण कर लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति कर दी। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। सचिव ने आरोप और शिकायत को गलत व निराधार बताया है।