गोविंद गुर्जर ने बताया की कामां क्षेत्र के कदमखंडी पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नागा बाबा मेले का आयोजन किया गया। जिसमें युवा मंडल कनवाड़ा द्वारा दंगल आयोजित किया गया जिसमें 11 हजार तक की कुश्ती कराई गई। काठिया बाबा की यात्रा भी पहुंची। जिसमें कई हजार साधु संत थे। रविवार को दोपहर 12 बजे से गया कुंड पर साधु संत पहुंच गए हैं। जहां विशाल मेला आयोजित होगा।