नशे के खिलाफ निर्णायक जंग में नागरिकों की भागीदारी पर जोर देते हुए DIPR निदेशक राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन मानस 1933 सप्ताहभर सक्रिय है और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स से जुड़ी है। डीसी ऊना जतिन लाल ने कहा कि जिले में जीरो-टॉलरेंस नीति लागू है और जागरूकता गतिविधियों, ओपन जिम, पुस्तकालय व हेल्पलाइन से अभियान को नई ताकत मिल रही है।