अभय चौटाला ने गांव प्यौदा में जनसभा को संबोधित किया। अभय चौटाला ने कहा कि कुरुक्षेत्र की सीट पर उनके सामने आए उम्मीदवार बड़े पूंजीपति हैं। मोदी ने नवीन जिंदल को लेकर खुद कहा था कि तिजोरी में धन देखा है, लेकिन नवीन ङ्क्षजदल की ऐसी तिजोरी है, जिसमें 40 हजार करोड़ का कोयला है। इसे कोयला चोर बताया था। पहले चोर कहते थे, अब कोहिनूर कहते हैं। अब यह भाजपा में है।