डंडई प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत रारो गांव के पथलाही टोला में दो महीने पहले हुई एक भयावह आगजनी की घटना ने तीन किसान भाइ– दिनेश यादव, लालमोहन यादव और अनिल यादव पिता: स्व. खीरू यादव की सालभर की मेहनत को चंद मिनटों में भस्म कर दिया। आग इतनी विकराल थी कि खलिहान में रखा हुआ लगभग 650 गेहूं का बोझा और पुआल जलकर पूरी तरह राख हो गया। इस हादसे ने न केवल उनकी फसल..