अयोध्या मंडल के संयुक्त कृषि निदेशक ए. के. मिश्रा ने शुक्रवार करीब 1 बजे बाराबंकी जिले का दौरा किया। उन्होंने जिले में उर्वरकों की उपलब्धता और वितरण व्यवस्था की जांच की।ए के मिश्रा ने तीन उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया। कुरौली स्थित मेसर्स राधेश्याम पवन कुमार के प्रतिष्ठान में 150 बोरी एनएफएल यूरिया मिली। यह खेप उसी दिन आई थी।