आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भय मुक्त वातावरण में संपन्न करने के लिए वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को अपने-अपने शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश जारी किया गया है। शस्त्र सत्यापन की प्रक्रिया 21 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगी। निर्धारित अवधि के भीतर अपने शस्त्रों का सत्यापन अवश्य करा लें।