जनपद हापुड़ में थाना धौलाना परिसर में खड़े वर्ष 2008 से 2024 तक के लंबित माल/लावारिस एवं सीजसुदा 39 वाहनों का निस्तारण किया गया है बोली दाताओं द्वारा बोली लगाई गई है सभी वाहनों की 3 लाख 40 हजार रुपए सर्वाधिक बोली लगी है 32 वाहन दो पहिया, 4 वाहन चार पहिया, और 3 वाहन तीन पहिया बॉडी लगाकर संबंधित अधिकारियों की मौजूदगी में नीलाम किए गए हैं।