हजारीबाग के इचाक गांव में 15 दिन पहले घायल लकड़बग्घा मिला। उसका जबड़ा टूटा और जीभ जल चुकी थी। वन विभाग ने वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम को सौंपा। देव प्रताप सिंह ने निस्वार्थ भाव से इलाज कर उसे स्वस्थ कर जंगल में छोड़ दिया। डीएफओ मौन प्रकाश ने घायल जानवरों की सुरक्षा और वन विभाग को सूचना देने की अहमियत बताई।