शामगढ़ सुवासरा पारापिपलिया चंबल एवं काली सिंध नदी के किनारे वर्षों पुराने दिव्य,राजपूत समाज के देवनारायण मंदिर नवनिर्माण कार्य को लेकर रखी गई, बैठक में आसपास क्षेत्र से राजपूत समाज की कई समाज जन पहुंचे समाज जनों की उपस्थिति में बैठक रखी गई। प्रथम दिवस 250000 रुपए की दानराशि मंदिर नव निर्माण को लेकर एकत्रित की गई ।मंदिर निर्माण कार्य को लेकर हुई बैठक।