जिले के अलग-अलग थाने में अंचल पुलिस निरीक्षक के द्वारा कांड का समीक्षा किया है। जिला अंतर्गत सुगौली,मुफस्सिल,नगर छौड़ादानों सहित अन्य थाने में कांड का समीक्षा किया गया। अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर लगातार ही अंचल पुलिस निरीक्षक कांड का समीक्षा करने में लगे है।