अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस ने 01 व्यक्ति को नजदीक गांव घाटा, गुरुग्राम से अवैध मादक पदार्थ (गांजा) सहित काबू किया। आरोपी की पहचान *सोनू कुमार (उम्र-20 वर्ष) निवासी गांव रघुनाथपुर, जिला वैशाली (बिहार) वर्तमान निवासी गाँव घाटा, गुरुग्राम* के रूप में हुई।