टोंक शहर से श्रीश्याम खाटू धाम की 19वीं पदयात्रा गुरुवार को श्रीश्याम पदयात्रा संघ के तत्वाधान में धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ रवाना हुई। पदयात्रा नौशै मियां के पुल के पास श्रीश्याम मंदिर टोंक से विधिवत पूजा अर्चना के बाद रवाना हुई। जिसमें बड़ी संख्या में शहर के श्रद्धालु शामिल हुए। पदयात्रा का शहर में जगह-जगह गणमान्य लोगों ने फूल बरसाकर स्वागत सत्कार किया।