2 सितंबर मंगलवार 10 बजे पु0का0 से मिली जानकारी के अनुसार sho कोतवाली ललित जोशी के नेतृत्व मे रेड अलर्ट के तहत पुलिस द्वारा गस्त की जा रही थी। इस दौरान उ0नि0 कमलेश जोशी के द्वारा कासनी से पुल पर एक व्यक्ति पुलिस देखकर स्कूटी मोड कर भागने का प्रयास करते हुए रोका गया। जांच करने पर स्कूटी से 96 पव्वा शराब बरामदा की गयी वही अभियुक्त हिमांशु कुमार गिरफ्तार किया।