आम्बा (महाराष्ट्र) से एक सफेद रंग की पिकअप वाहन (क्रमांक एम.पी.46 जी 2699) तिरपाल से ढकी हुई होकर वरला क्षेत्र की ओर आ रही है, जिसमें बड़ी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है। सूचना पर थाना प्रभारी वरला निरीक्षक सौरभ बाथम के नेतृत्व में टीम गठित कर तत्काल थाना वरला पुलिस टीम को रवाना कर वरला-चोपड़ा तिराहे पर घेराबंदी की गई और संदिग्ध वाहन को रोका गया।