पुलिस की टीम ने गांव जुरासी के पास यूरिया के 500 कट्टे से भरे हुए एक ट्रक को काबू किया था। ट्रक ड्राइवर परगट सिंह को काबू किया था। टीम ने मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए यूरिया से भरी गाड़ी के मुख्य आरोपी मिठू राम वासी बीबीपुर जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।