पूरा मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक गांव के रहने वाले 70 वर्षीय रक्षपाल पुत्र मंगल सिंह और गांव के ही 65 वर्षीय सीताराम पुत्र जीवाराम की पानी निकलने को लेकर खेत पर कहा सुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान सीताराम के लड़के मौके पर आ गए और उन्होंने रक्षपाल को धक्का मार दिया। जिससे रक्षपाल की मौके पर मौत हो गई।