रामनगर बसखारी मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास हुई 10 हजार की दुस्साहसिक छिनैती के बाद शनिवार 5 बजे पीड़ित चिल्ला चिल्ला चिल्ला कर रोता रहा।छिनैती का शिकार बुजुर्ग आलापुर थाना क्षेत्र के नीबा हुसैनपुर का निवासी है।जिसकी पहचान जुल्फिकार के रूप में हुई जो बिसाता का फेरी करता है।वह रामनगर से 10 हजार रुपया निकाल कर लौट रहा था।पेट्रोल पंप के पास धोखा कर उसे लूट लिया।