उमरिया जिला मुख्यालय में दो जगह् खलेशर हनुमान घाट में नगर पालिका परिषद के द्वारा बनाया गया विसर्जन कुंड में गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा जिसकी प्रशासन् ने तैयारी पूर्ण कर ली है वहीं आपदा प्रबंधन टीम को भी मौके पे तैनाथ किया गया है ।वहीं ज्वाला मुखी उमरार घाट में भी एक विसर्जन कुंड बनाया गया गया और शहर में विराजे गणेश विसर्जन को बांट दिया गया है ।