कोलेबिरा विधायक के द्वारा सोमवार को 3:00 बजे घुटबहार एवं राजाबासा पंचायत क्षेत्र में बीती रात हुए हाथी हमले के बाद पीड़ित किसानों से मुलाकात की। मौके पर उन्होंने तिरपाल चावल,मोबिल, टॉर्च देकर मदद की और साथ ही उन्होंने कहा कि जहां पर भी हाथी आते हैं वहां पर मिर्च का पाउडर और खैनी का चूर्ण को जलाकर धुआ करें जिससे कि हाथियों से बचाव में मदद मिल सके।