खेत से घर आ रहे पति पत्नी के ट्रेक्टर चालक ने ट्रेक्टर को लापरवाही से चलाकर पति पत्नी को टक्कर मारदीे।जिनमें पत्नी की मौत हो गई व पति को हायर सैंटर रैफर कर दिया। शिशपाल पुत्र श्रवणराम पूनिया व उसकी औरत कोशल्या खेत के काम कर वापस घर आ रहे थे।उम्मेद सिंह ने ट्रेक्टर की शिशपाल व कौशल्या के पिछे से टक्कर मारी, जिससे कौशल्या की मौत हो गई, शिशपाल को रेफर किया है।