मंगलवार ढाई बजे नगर क्षेत्रान्तर्गत ऊखीमठ के ॐ कारेश्वर वार्ड के मस्तोली गदेरे सहित आसपास के इलाको मे किंग कोबरा सांप के निर्भीक विचरण करने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है तथा विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ में अध्यनरत नौनिहाल भय के साये में आवाजाही करने को विवश बने हुए है। वन विभाग द्वारा किंग कोबरा की लम्बाई 12 से 14 फिट बताई जा रही है।