सदर तहसील क्षेत्र के विभिन्न थानाक्षेत्र में,शनिवार को चल रही,पीईटी की परीक्षा को लेकर,जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन ने बताया कि दोनों,पालियों में परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे,प्रथम पाली में 1966 बच्चे अनुपस्थित रहे, दूसरी पाली में 1800 बच्चे अनुपस्थित रहे। आगे बताया कि प्रथम पाली में 7922 बच्चे उपस्थित रहे,वहीं द्वितीय पाली में 8038 बच्चे उपस्थित रहे।