अलीगढ़ के महुआखेड़ा थाना इलाके के दिल्ली कानपुर हाइवे स्थित धनीपुर मंडी के पास शनिवार की दोपहर बाइक सवार चाचा भतीजे को ट्रेक्टर टक्कर मार कर भाग गया। हादसे में चाचा की मौत हो गई, जबकि भतीजा घायल हो गया। हादसे के वक्त दोनो गांव अलहदादपुर जा रहे थे। राहगीरो की मदद से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं, शव मोर्चरी में रखवाया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा।