हनुमना तहसील क्षेत्र के देवरा गांव में आम रास्ता बंद होने से परेशान एक दर्जन महिलाएं कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर से आम रास्ता खुलवाने की मांग किये है।महिलाओं का कहना है कि देवरा गांव के महादेवन टोला में मटुकधारी साकेत और उनके घर की महिलाओं ने मिलकर आम रास्ते में दीवार खड़ी कर दी जिससे करीब एक दर्जन परिवार के लोगों का आम निस्तार बंद हो गया।